नई दिल्ली, 15 दिसंबर (Viral Tak Fact Check): पद्म विभूषण तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन की खबरों (Tabla vadak zakir hussain death news) के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो कलाकार मंच पर बैठे हैं, एक कलाकार तबला बजा रहा है जबकि दूसरा कलाकार हारमोनियम के साथ कुछ गुनगुना रहा है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा समेत कई अन्य यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इसके जरिए जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हालांकि, वायरल तक की जांच में दावा भ्रामक निकला। जाकिर हुसैन की बहन ने कहा कि उनके भाई की हालत नाजुक है। उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया है।
Note : जाकिर हुसैन के परिवार ने सोमवार सुबह (16 दिसंबर) उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने 73 वर्ष की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस ली।
क्या हो रहा है वायरल?
उद्योगपति आनंद महिंद्रा (आर्काइव) ने जाकिर हुसैन के निधन की खबरों के बीच एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “The rhythm of India paused today…In tribute. 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 #ZakirHussain”
The rhythm of India paused today…
In tribute.
🙏🏽🙏🏽🙏🏽#ZakirHussain
pic.twitter.com/eknPqw4uKM— anand mahindra (@anandmahindra) December 15, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा, “NFAK AND ZAKIR HUSSAIN JUST HAVE A LOOK ON THIS INSANITY”. He was the last of legends.
NFAK AND ZAKIR HUSSAIN
JUST HAVE A LOOK ON THIS INSANITY.
He was the last of legends
#ZakirHussain pic.twitter.com/LrGDyQiwcj— Sherlock Ohms (@Wanmohnev) December 15, 2024
Archive Link: https://ghostarchive.org/archive/UXXMY
क्या है दावे की सच्चाई?
वायरल हो रहे इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने बताया कि इस वीडियो में तबला बजाने वाला शख्स जाकिर हुसैन नहीं बल्कि पाकिस्तानी तबला वादक उस्ताद तारी खान हैं।
पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, “This is Tari Khan from Pakistan (played w/ Nusrat, Mehdi Hassan, Ghulam Ali etc) – not Zakir Hussain”
This is Tari Khan from Pakistan (played w/ Nusrat, Mehdi Hassan, Ghulam Ali etc) – not Zakir Hussain
— Victor (@Victorious__108) December 15, 2024
सलोनी ठाकुर नाम की एक अन्य यूजर ने तबला बजाने वाले शख्स को Tari Khan बताया और वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर से इसे डिलीट करने की मांग की।
That is Tari Khan not Zakir husaain. Take it down
— Saloni Thakur (@_salonithakur) December 15, 2024
वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो फेसबुक पेज ‘Musical Fan Club’ पर मिला। यहां 30 अगस्त 2019 को अपलोड किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “यह वीडियो विशेष रूप से नुसरत फतेह अली खान और तारी खान साहब के चाहने वालों के लिए है। कृपया अंत तक देखें, और नुसरत फतेह अली खान और तारी खान साब के चाहने वाले कृपया लाइक और शेयर करें।”
हमें वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी एक वेबसाइट पर भी मिली। इसमें बताया गया कि नुसरत फतेह अली खान और तारी खान ने यह जुगलबंदी अमेरिका के वॉशिंगटन DC में की थी।
वायरल तक की टीम को नुसरत फतेह अली खान और तारी खान के बीच हुई इस जुगलबंदी का पूरा वीडियो यूट्यूब पर भी मिला।
भारतीय मीडिया में जाकिर हुसैन के निधन (zakir hussain death news in indian media) की कथित खबर आने के बाद सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं समेत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (LoP Rahul Gandhi) ने भी सोशल मीडिया पर पद्म विभूषण जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। हालांकि, बाद में उनकी बहन ने कहा कि अभी जाकिर हुसैन की हालत नाज़ुक है।
Archive Link: https://ghostarchive.org/archive/u5nXh
Archive Link: https://ghostarchive.org/archive/91avu
Archive Link: https://ghostarchive.org/archive/r1NKK
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया गया है कि तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत बेहद गंभीर है। पीटीआई से बात करते हुए उनकी बहन खुर्शीद ने कहा कि उनके भाई की तबीयत काफी नाज़ुक है। उनके लिए दुआ करें। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि वे गलत जानकारी न फैलाएं। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
वायरल तक ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट भ्रामक है। वीडियो में तबला बजाने वाला शख्स जाकिर हुसैन नहीं बल्कि तारी खान है। वहीं उनकी बहन ने भी खबर लिखे जाने तक उस्ताद के निधन की खबरों को ग़लत बताया है।
Note : जाकिर हुसैन के परिवार ने सोमवार सुबह (16 दिसंबर) उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने 73 वर्ष की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस ली।