नई दिल्ली, 7 दिसंबर (Viral Tak Fact Check) : इंटरनेट पर मशहूर पटना के खान सर की गिरफ्तारी (Khan sir arrest news) को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हैं। उनकी गिरफ्तारी से जुड़ी खबरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा नॉर्मलाइजेशन (bpsc normalisation protest) के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में उतरे खान सर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, वायरल तक (viral tak fact check) की जांच में वायरल दावा गलत निकला।
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों ने 6 दिसंबर को नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन में पटना के मशहूर शिक्षक खान सर भी अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतर आए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों पर उनकी गिरफ्तारी की खबरें वायरल होने लगी।
क्या हो रहा है वायरल
खान सर के कोचिंग संस्थान ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से 7 दिसंबर को पोस्ट किया गया कि खान सर को पुलिस ने रिहा कर दिया गया है। पोस्ट में लिखा था, “Dear Students, आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि Khan Sir को BPSC की Notification जारी होने के तुरंत बाद रिहा कर दिया गया है, और उनकी सेहत अब स्थिर है। Khan Sir ने हमेशा छात्रों के हितों का समर्थन किया है और आगे भी करते रहेंगे। BPSC की Notification इस बात का प्रमाण है कि सच हमेशा विजयी होता है और छात्रों के कल्याण से बढ़कर कुछ भी नहीं है। आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद। छात्रों की जीत, Bihar की जीत। Khan Global Studies Team”
Dear Students,
आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि Khan Sir को BPSC की Notification जारी होने के तुरंत बाद रिहा कर दिया गया है, और उनकी सेहत अब स्थिर है।
Khan Sir ने हमेशा छात्रों के हितों का समर्थन किया है और आगे भी करते रहेंगे।BPSC की Notification इस बात का प्रमाण…
— Khan Global Studies (@kgs_live) December 7, 2024
Archive Link : https://ghostarchive.org/archive/QSdiT
अभिनेता ‘प्रकाश राज’ के पैरोडी हैंडल ने दावा किया कि खान सर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूजर ने लिखा, “BPSC छात्रों के समर्थन में खड़े होने पर खान सर को गिरफ्तार करना अन्याय है। ये लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हर छात्र की है। सरकार और आयोग, आपकी चुप्पी नॉर्मलाइजेशन के नाम पर ‘अन्याय’ को बढ़ावा देती है।”
BPSC छात्रों के समर्थन में खड़े होने पर खान सर को गिरफ्तार करना अन्याय है।
ये लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हर छात्र की है।
सरकार और आयोग, आपकी चुप्पी नॉर्मलाइजेशन के नाम पर ‘अन्याय’ को बढ़ावा देती है।#KhanSir pic.twitter.com/ATosGaypSR
— Raaj Prakash (@PrakashRofl) December 6, 2024
क्या है दावे की सच्चाई
गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर वायरल तक की टीम को जनसत्ता की एक रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया है कि पटना पुलिस ने फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ के खिलाफ FIR दर्ज की है।
रिपोर्ट में सचिवालय पुलिस स्टेशन की एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी के हवाले से बताया गया कि सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया जा रहा है कि खान सर को हिरासत में लिया गया है और उनकी रिहाई की मांग की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। रिपोर्ट पढ़ें।
वायरल तक को पटना पुलिस का बयान भी मिला। पुलिस ने ‘एक्स’ पर स्पष्ट किया कि खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पटना पुलिस ने लिखा, “कल दिनांक 06.12.24 को BPSC अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर द्वारा स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले, और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया, तत्पश्चात उनके आग्रह पर की उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाये उसके लिए इन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया। पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है।”
आज दिनांक 07.12.24 की सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज ( @kgs_live ) नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है।
पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त पोस्ट में कहीं गई… pic.twitter.com/nVeULIKTPN
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) December 7, 2024
वायरल तक (viral tak fact check) की जांच से यह साफ है कि पटना पुलिस ने खान सर क गिरफ्तार नहीं किया था। उनकी गिरफ्तारी का गलत दावा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।