नई दिल्ली, 9 दिसंबर (ViralTak Fact Check) : कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Motivational Speaker Jaya Kishori) की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर को लेकर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जया किशोरी बिग-बॉस में जाने की तैयारी में हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि वह किसी फिल्म में काम करने के लिए मॉडल की तरह फोटोशूट करवा रही हैं। हालांकि, Viral Tak Fact Check की जांच में पता चला कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड है।
क्या हो रहा है वायरल?
‘पूजा भाकर’ (आर्काइव) ने कथावाचक जया किशोरी की एक कथित तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, “”मोह माया त्याग दो” कहने वाली कथावाचक “जया किशोरी”, मॉडल शूट करवा रही है। जी हां ये मैडम 2 लाख का बैग ले घूमती है,फोटो शूट करवाती,महंगी गाड़ियों में घूमती है। ऐसे लोगों के कारण ही हमारे धर्म पर सवाल किए जाते है आज कल सुर्खियों में बने रहने के कारण होते है। लगता है मैडम फिल्मों या बिग बॉस की तैयारी में है। बाकी सब ठीक है”
“मोह माया त्याग दो” कहने वाली कथावाचक “जया किशोरी”, मॉडल शूट करवा रही है।
जी हां ये मैडम 2 लाख का बैग ले घूमती है,फोटो शूट करवाती,महंगी गाड़ियों में घूमती है।
ऐसे लोगों के कारण ही हमारे धर्म पर सवाल किए जाते है आज कल सुर्खियों में बने रहने के कारण होते है।
लगता है मैडम… pic.twitter.com/1MVxWINPPQ
— Pooja Bhakar (@PoojaBhakar_) December 9, 2024
‘अनिल यादव’ (आर्काइव) नाम के एक अन्य यूजर ने भी जया किशोरी की कथित तस्वीर के साथ लिखा, “इनके अलौकिक प्रवचन लोगों को बहुत प्रभावित करते हैं। ये तस्वीर ओरिजनल है या AI से बनाई गई है।”
इनके अलौकिक प्रवचन लोगों को बहुत प्रभावित करते हैं,
ये तस्वीर ओरिजनल है या AI से बनाई गई है, pic.twitter.com/gqAIQU4Ge0— ANIL (@AnilYadavmedia1) December 9, 2024
क्या है दावे की सच्चाई?
वायरल तक फैक्ट चेक डेस्क (ViralTak Fact Check) ने सबसे पहले इस वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा। तस्वीर को ध्यान से देखने पर डेस्क का ध्यान दोनों हाथों की उंगलियों पर गया। तस्वीर में बाएं और दाएं दोनों हाथों की उंगलियां असामान्य थीं। हमें तस्वीर के एआई जनरेटेड होने का संदेह हुआ।
अपनी पड़ताल को जारी रखते हुए हमने वायरल तस्वीर को AI डिटेक्टर टूल से स्कैन किया। AI डिटेक्टर टूल True Media ने इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने की संभावना जताई।
जांच के अंत में हमने गूगल पर कीवर्ड की मदद से जया किशोरी के रियलिटी शो बिग-बॉस (Jaya Kishori Big Boss News) में शामिल होने के दावे की भी पुष्टि करने की कोशिश की, हालांकि हमें इस संबंध में कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली। हमने अधिक जानकारी के लिए उनकी टीम से संपर्क किया है, जवाब मिलते ही खबर अपडेट कर दी जाएगी।
वायरल तक फैक्ट चेक (ViralTak Fact Check) की जांच से यह साफ है कि जया किशोरी की वायरल फोटो असली नहीं बल्कि डीपफेक है। जया किशोरी की डीपफेक फोटो (Jaya Kishori Deep Fake Photo) को AI की मदद से बनाया गया है और इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।