नई दिल्ली, 1 दिसंबर (ViralTak Fact Check) : अगले साल 14 मार्च से 25 मई (IPL 2025 Start Date) तक होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL-18) के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) हुआ। कुल 182 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने खरीदा। हालांकि, आईपीएल के 18वें सीजन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी (Bangladeshi Players in IPL 2025 Mega Auction) को अपनी टीम में शामिल नहीं किया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार और हमलों के कारण बांग्लादेशी खिलाड़ियों को इसमें हिस्सा नहीं लेने दिया गया। वायरल तक ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है।
क्या है वायरल दावा?
मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक यूजर ने दावा किया, “IPL 2025 की नीलामी में एक भी बांगलादेशी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और हमलों पर बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी नहीं बोला” ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर कर रहे हैं।
क्या है दावे की सच्चाई?
क्या सच में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई? इसकी सच्चाई जानने के लिए वायरल तक की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट किया।
वेबसाइट पर जारी मीडिया एवाइजरी में बताया गया कि आईपीएल के 18वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 नवंबर थी। उस समय तक कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 1,165 भारतीय खिलाड़ी और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के 13 खिलाड़ियों ने मेगा नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पूरी सूची देखें।
आज तक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, IPL के 18वें सीजन के लिये 13 खिलाड़ियों में से केवल दो बांग्लादेशी खिलाड़ी – ‘मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन’ ही निलामी के लिए शार्टलिस्ट हुए, लेकिन किसी ने उन्हें नहीं खरीदा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक नजमुल आबेदीन फहीम ने बांग्लादेश की वेबसाइट द डेली स्टार को बताया कि खिलाड़ियों का चयन करते समय फ्रेंचाइजी उनकी गुणवत्ता और प्रदर्शन करने की क्षमता को प्राथमिकता देती हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने आईपीएल से बांग्लादेशी क्रिकेटरों को नजरअंदाज करने पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL-18 के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant IPL 2025 Price) रहे उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, दूसरे सबसे मंहगे क्रिकेटर श्रेयस बने (Shreyas Iiyer IPL Auction), जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा। IPL-2025 के सभी टीमों की सूची (Indian Premier League Squad of All 10 Teams List – 2025) देखें।
Presenting the squads of all the 🔟 teams at the end of #TATAIPLAuction 🔥🔥
We can’t wait for #TATAIPL 2025 to begin 🥳 pic.twitter.com/kQhm65UblK
— IndianPremierLeague (@IPL) November 25, 2024
वायरल तक की पड़ताल से साफ है कि आईपीएल-2025 के मेगा ऑक्शन में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के शामिल न किये जाने का दावा भ्रामक है। असल में बांग्लादेश के 13 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। लेकिन किसी भी टीम ने इन दोनों को नहीं खरीदा।