नई दिल्ली, 30 नवंबर (ViralTak Fact Check) : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी और भ्रामक खबरों की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि संभल हिंसा के बाद 27 नवंबर 2024 मस्जिद के इमाम रो कर अजान पढ़ रहे हैं। आम लोग वीडियो के साथ किए गए दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, वायरल तक फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। जांच में पता चला कि वीडियो में अलग से अजान का पुराना ऑडियो जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल दावा?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर Mohd Mustaqeem Mewati (आर्काइव) नाम के एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कितना दर्द है इस आवाज में” इस वीडियो के अंदर लिखा है, 27/11/2024 संभल जामा मस्जिद कितना दर्द है इस आवाज में। यूजर ने यह वीडियो 30 नवंबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे शेयर किया था और फैक्ट चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इसे 111k से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
कितना दर्द है इस आवाज में 😥 pic.twitter.com/whJIo2muib
— Mohd Mustaqeem Mewati (@MustaqeemMewati) November 30, 2024
वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भी सैंकड़ों यूजर्स इस वीडियो में इस्तेमाल किये गये ऑडियो को 27 नवंबर का बताकर शेयर कर रहे हैं। यूट्यूब पर ‘Shadab Islamic topic’ नामक चैनल ने 30 नवंबर को शेयर करते हुए लिखा, “संभल जामा मस्जिद के इमाम रो कर अजान पढ़ रहे हैं” वीडियो में भी इसका जिक्र किया गया है कि इसमें इस्तेमाल किया गया ऑडियो हाल-फिलहाल का ही है।
Archive Link : https://ghostarchive.org/varchive/RUTcnFGF4So
क्या है दावे की सच्चाई?
वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो कई यूट्यूब चैनल पर मिला। हालांकि, इन वीडियो के साथ समान दावा किया गया था। डेस्क ने जब वीडियो के डिस्क्रिपशन को देखा तो पता चला कि इसमें अलग के ऑडियो लगाया गया है। अब वायरल तक की फैक्ट चेक डेस्क ने अपनी जांच को जारी रखते हुए। वीडियो में दी गई म्यूजिक पर क्लिक किया । हमें ‘Malik Tayyab Official – Topic’ नामक यूट्यूब चैनल पर वही ऑडियो मिला, जिसका इस्तेमाल वायरल वीडियो में किया गया था। इस अजान को यूट्यूब चैनल पर 13 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था, यानी संभल में हुई हालिया हिंसा से करीब नौ महीने पहले। लिंक को क्लिक कर पूरा अजान सुनें।
मीडिया में दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार (29 नवंबर) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस मस्जिद में और अन्य स्थानों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने शाही जामा मस्जिद के बाहर पत्रकारों से कहा कि संभल में बहुत ही शांति के साथ नमाज अदा की गयी। उन्होंने दावा किया कि मंडल के सभी जिलों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गयी। इससे जुड़ी खबरें यहां और यहां पढ़ें।
वायरल तक के फैक्ट चेक से यह पता चल गया कि वायरल वीडियो के साथ जो ऑडियो लगाया गया है, वह पुराना है। संभल में हुई हिंसा की हालिया घटना के बाद भ्रम फैलाने के मकसद से इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।