नई दिल्ली, 14 दिसंबर (ViralTak Fact Check) : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के मुलाकात (Elon Musk Visits India to Meet Arvind Kejriwal) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इस तस्वीर में केजरीवाल कथित तौर पर एलन मस्क का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क आज सुबह भारत पहुंचे और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। यूजर्स का यह भी दावा है कि केजरीवाल ने एलन मस्क से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सुधारों पर चर्चा की और इन नीतियों को अमेरिका में लागू करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस पर चर्चा करने की भी योजना बनाई है। हालांकि, वायरल तक की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ।
क्या हो रहा है वायरल?
पीकू नाम के यूजर ‘एक्स’ (आर्काइव) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “एलन आज सुबह-सुबह भारत पहुंचे और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। केजरीवाल ने एलन मस्क से दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सुधारों पर चर्चा की। इन नीतियों को अमेरिका में अपनाने और ट्रंप से चर्चा करने की योजना है। केजरीवाल ने एयरपोर्ट पर व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत किया।”
BREAKING – Elon lands in India early this morning to meet @ArvindKejriwal Kejriwal..Discussions are set on Delhi’s transformative education and healthcare reforms, with plans to adapt these policies in the US and discuss them with Trump. Kejriwal personally welcomes him at the… pic.twitter.com/NAkuYt1G9s
— Piku (@RisingPiku) December 13, 2024
क्या है दावे की सच्चाई?
क्या सच में एलन मस्क अरविंद केजरीवाल से मिलने भारत आए (Elon Musk visits India to meet Arvind Kejriwal) थे? वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने सबसे पहले गूगल पर कुछ की-वर्ड की मदद से इससे जुड़ी खबरें ढूंढने की कोशिश की। हालांकि, हमें इस संबंध में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमारी टीम ने वायरल तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट की जांच की तो पता चला कि यूजर ने अपने अकाउंट से ऐसी कई और तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ यूजर्स ने इन तस्वीरों को AI जनरेटेड बताया। Howtosawal.com नाम के यूजर ने फोटो के कमेंट में लिखा, “AI जेनरेटेड ही है भाई”
AI Generated hi hai bhai.
— Howtosawal.com (@howtosawal_com) December 14, 2024
वायरल तस्वीर असली है या AI जनरेटेड, इसकी पुष्टि के लिए वायरल तक की टीम ने तस्वीर को AI डिटेक्टर टूल से स्कैन किया। AI डिटेक्टर टूल True Media ने इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने की संभावना जताई।
वायरल तक फैक्ट चेक (ViralTak Fact Check) की जांच से यह साफ है कि अरविंद केजरीवाल और एलन मस्क के मुलाकात की तस्वीर असली नहीं बल्कि AI जनरेटेड है। न तो एलन मस्क इस समय भारत में पहुंचे हैं और न ही उनकी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई है।