नई दिल्ली, 10 मई (ViralTak Fact Check) : सड़क के बीचों बीच आग की लपटों और काले धुएं के गुबार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच इस वीडियो को पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर कर दावा किया गया है कि यह वीडियो उधमपुर एयरबेस पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए कथित हमले का है।
हालांकि, वायरल तक की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी जांच में पता चला कि यह वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ का है, जहां 8 मई को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी।
क्या हो रहा है वायरल?
मोहम्मद फहीम (Post Link) नाम के एक पाकिस्तानी ‘एक्स’ (Archive Link) यूजर ने 10 मई को वायरल वीडियो शेयर करते हुए उर्दू में लिखा, “उधमपुर एयरबेस”। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सुबह करीब 9:30 बजे शेयर किया गया और रिपोर्ट लिखे जाने तक वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है।
क्या है दावे की सच्चाई?
क्या वायरल वीडियो सच में उधमपुर एयरबेस का है? सच जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा, इसमें हमें दमकल गाड़ियों पर ‘अग्निशमन सेवा राजस्थान’ लिखा हुआ मिला।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमारी टीम ने वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स सर्च किया। ऐसा करने पर हमें यह वीडियो 8 मई को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिला।
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एफ-4 रिको में 8 मई की शाम को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी। घटना के बाद कई किलोमीटर तक आग की लपटें और काले धुएं का गुबार नजर आया था। घटना में दो लोग झुलस गए थे।
पड़ताल के दौरान हमें ‘प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो’ यानी पीआईबी (PIB) के ‘एक्स’ हैंडल पर भी इससे जुड़ी पोस्ट मिली, जिसमें PIB ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो का भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष से कोई संबंध नहीं है। पीआईबी ने बताया कि यह वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ के केमिकल फैक्ट्री में लगी आग का है।
🚨Udhampur Air Base remains operational✅
A video aired by ‘AIK News’ on live TV claimed that Pakistan had destroyed the Udhampur Air Base.#PIBFactCheck
✅ This video shows a fire incident at a chemical factory in Hanumangarh, Rajasthan.
✅ It’s unrelated to the current… pic.twitter.com/EIs0xXucXw
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
वायरल तक की जांच से यह साफ है कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स फर्जी और असंबंधित वीडियो को भारत-पाक संघर्ष के बीच शेयर कर भ्रम फैला रहे हैं।